गैंगस्टरों ने पुलिस पर की फायरिंग, 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2021 - 10:36 AM (IST)

अमृतसर(संजीव): मार डालने की नीयत से नाका पार्टी पर गैंगस्टरों द्वारा फायरिंग करने व पुलिस कर्मचारियों को घायल करने के मामले में थाना खिलचियां की पुलिस ने हरप्रीत सिंह हैप्पी निवासी अलाद्दीनपुर व उसके साथी विक्रमजीत सिंह निवासी तरनतारन को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका तीसरा साथी सीम्मा निवासी मुंडा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 32 बोर की 2 पिस्तौलें, 8 जिंदा कारतूस व 3 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।
 

आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है। एस.आई. परमजीत सिंह की शिकायत पर दर्ज किए गए मामले में उसका कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी गांव धूलका की ओर से हथियार लेकर आ रहे हैं। इस पर बैरीगेट्स लगा नाकाबंदी कर दी गई, जैसे ही स्विफ्ट गाड़ी (सी.एच.-01, बी.टी.-7818) में सवार आरोपी नाके से कुछ दूरी पर पहुंचे तो उन्हें रुकने का इशारा किया गया। पुलिस पार्टी को देख कार चालक ने बैरीगेटिंग को तोडऩे का प्रयास किया गया। इस दौरान कार बेकाबू होकर एक खड्ढे में गिर गई, जिसमें सवार आरोपी सीम्मा गोलियां चलाता हुआ मौके से फरार हो गया, जबकि अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Vatika