पंजाब के National Highway व Highway पुलिस छावनी में तब्दील, कहीं फंस न जाएं आप
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 12:08 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल) : पंजाब के नेशनल हाईवे व हाईवे आज पुलिस छावनी में तबदील हो गए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) द्वारा आज चंडीगढ़ में पंजाब सरकार के खिलाफ पक्का मोर्चा लगाया जा रहा है। इस पक्के मोर्चे को विफल करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा आज नेशनल हाईवे व अन्य हाईवे पर अपनी पूरी ताकत झौख कर आज सुबह से ही स्थानीय शहर व गांवों में भारी पुलिस बल तैनात कर धरने में शामिल होने जा रहे किसानों को रोकने के लिए बठिंडा-जीरकपुर नेशनल हाईवे व क्षेत्र से गुजरने वाले अन्य हाईवे पर विशेष नाकेबंदी की गई।
पुलिस ने आज स्थानीय शहर से सुनाम जाने वाले मुख्य सड़क पर गांव घराचों में विशेष हाईटेक नाकाबंदी की ताकि किसानों को चंडीगढ़ जाने से रोका जा सके। स्थानीय शहर से गुजरने वाले बठिंडा-जीरकपुर नेशनल हाईवे पर फग्गूवाला कैंचियां, नाभा कैंचियां, राधा स्वामी सत्संग घर के पास और गांव नदामपुर में भी विशेष नाकाबंदी की गई। गांव घाराचों में स्थानीय कस्बे से सुनाम की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील नजर आई।
जहां परमिंदर सिंह भंडाल कमांडेंट कपूरथला, मनदीप सिंह एसपी धुरी, गुरविंदर सिंह एसपी, दीपिंदर सिंह डीएसपी लहरागागा के नेतृत्व में करीब 250 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। इस दौरान सड़क के बीचों बीच बड़े ट्रक-ट्रालों को खड़ा करके और बैरिकेडिंग लगाकर विशेष नाकाबंदी की गई। वहां से गुजरने वाले हर छोटे-बड़े वाहन, यहां तक कि निजी कारों और सरकारी बसों की भी तलाशी ली जा रही थी, ताकि कोई भी किसान किसी भी तरह चंडीगढ़ न पहुंच सके।
इस मौके पर पुलिस ने किसानों को हिरासत में लेने के लिए बड़ी संख्या में पीआरटीसी की बसों, पुलिस बसों व अन्य वाहनों का भी प्रबंध किया हुआ था। इस अवसर पर पुलिस द्वारा सड़क के बीचों-बीच खड़े किए गए ट्रक-ट्रालों के चालकों ने भी पुलिस द्वारा उन्हें रोककर अपने काम में शामिल करने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उन्हें अपने काम पर जाने में देरी हो रही है तथा यदि वे समय पर माल का भुगतान नहीं कर पाए तथा और माल नहीं लाद पाए तो उन्हें काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। बीती रात भी स्थानीय पुलिस ने स्थानीय पटियाला रोड पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को घेर लिया और चंडीगढ़ जा रहे एक किसान संगठन के 9 किसानों को हिरासत में ले लिया। स्थानीय थाना प्रमुख सब इंस्पेक्टर गुरनाम सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए किसानों को एसडीएम की अदालत में पेश किया जाएगा और उनके आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here