पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, हेरोइन और ड्रग मनी सहित 14 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 07:43 PM (IST)

तरनतारन- जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 560 ग्राम हेरोइन, 532 नशीली गोलियां, 2 मोटरसाइकिल, 30,500 रुपये ड्रग मनी सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। 

जानकारी देते हुए एसपी अजय राज सिंह ने बताया कि जिले में अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस द्वारा गश्त तेज कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस बीच थाना सराय अमानत खां पुलिस ने जोबनप्रीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी नौशहरा ढाला और दिलप्रीत सिंह उर्फ ​​दिल पुत्र जगतार सिंह निवासी चाहल को 375 ग्राम हेरोइन और एक बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।

इसी तरह थाना वल्टोहा की पुलिस ने लवप्रीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी वल्टोहा को 45 ग्राम हेरोइन, थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने जोगिंदर सिंह पुत्र सोहन सिंह, गुरमेल कौर पत्नी जोगिंदर सिंह निवासी गोइंदवाल साहिब को 382 नशीली गोलियां, थाना सदर तरनतारन की पुलिस ने राजबीर सिंह पुत्र चंचल सिंह और राज कौर उर्फ ​​राजी पत्नी भूपिंदर सिंह वासी गांव पखोके को 20 ग्राम हेरोइन, मनप्रीत सिंह पुत्र महिंदर सिंह और निशान सिंह पुत्र मनजिंदर सिंह निवासी पखोके को 40 ग्राम हेरोइन और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।

इसके अलावा थाना सिटी पट्टी की पुलिस ने सावन कुमार पुत्र बिट्टू निवासी पट्टी को 30 ग्राम हेरोइन, थाना खेमकरण की पुलिस ने विजयपाल पुत्र प्रीतम सिंह निवासी मस्तगढ़ को 10 ग्राम हेरोइन, थाना सरहाली की पुलिस ने गुरदेव सिंह पुत्र सचिव सिंह निवासी गांव शेरों को 20 ग्राम हेरोइन, थाना सिटी तरनतारन पुलिस ने अंजू उर्फ ​​सीतो पत्नी सुखचैन सिंह निवासी गली साईं बाबा वली तरनतारन को 20 ग्राम हेरोइन और 30500 रुपये ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि थाना सिटी तरनतारन की पुलिस ने चरणजीत कौर पत्नी राजिंदर सिंह निवासी मुरादपुर को 150 नशीली गोलियों समेत गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का माननीय न्यायालय से रिमांड हासिल कर गहनता से आगे की पूछताछ शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News