Amritsar में देश-विरोधी नारे लिखने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, 24 घंटे में 2 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 09:51 PM (IST)

अमृतसर (गुरप्रीत): अमृतसर पुलिस ने मंदिर की दीवार सहित 3 जगहों पर देश-विरोधी नारे लिखने के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। दोनों आरोपी खेती-बाड़ी का काम करते हैं।
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पिछले दिनों अमृतसर में देश-विरोधी नारे लिखे गए थे। इसके बाद अमृतसर पुलिस ने 3 एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी और 24 घंटे के अंदर नारे लिखने वालों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में जशनप्रीत और उसका एक साथी (उम्र 22 साल) शामिल है।
डेरा बाबा नानक के शेरा नामक व्यक्ति, जो इस समय विदेश में है, को गुरपतवंत सिंह पन्नू ने आदेश दिया था। उसी ने पैसों का लालच देकर इनसे नारे लिखवाए। नारे लिखकर उन्होंने उनकी फोटो विदेश में स्नैपचैट के जरिए भेजी थी। पुलिस ने बताया कि पैसों का लालच दिया गया था, लेकिन अभी तक उन्हें कोई पैसा नहीं भेजा गया। दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here