नशा तस्करों खिलाफ चलाई मुहिम के तहत पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Friday, Nov 19, 2021 - 10:32 AM (IST)

कुराली (बठला): पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ शुरू की मुहिम दौरान 80 हजार नशीली दवाइयां और हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने 5 स्मगलरों को काबू कर 2 कारें जब्त की। जिला पुलिसमुखी मनप्रीत सिंह के दिशा-निर्देशों के तहत डी.एस.पी. बिक्रमजीत सिंह बराड़ के नेतृत्व में थाना सिटी कुराली की पुलिस पार्टी और ड्रग इंस्पेक्टर नवदीप कौर और डी.एस.पी. रूपिन्द्र जीत वाली टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रूपनगर मार्ग पर चकवाल स्कूल के पास गिल मैडीहोम पर छापेमारी की। 

यह भी पढ़ेंः प्रकाश पर्व पर PM मोदी का किसानों को बड़ा तोहफा- तीनों कृषि कानून वापिस लेने का किया ऐलान

गिल मैडीहोम के मालिक हरदियाल सिंह पुत्र हरदेव सिंह वासी अधरेडा रोड पर बनाए गैरिज की तालाशी ली, जहां 31 हजार नशीली दवाइयां बरामद की। इसी दौरान गौरव कुमार पुत्र हरीश कुमार के घर की तालाशी ली जहां से कार नंबर पीबी 12 टी-8334 में से 24 हजार नशीली दवाइयां मिली। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

यह भी पढ़ेंः  CM का बड़ा ऐलानः राज्य भर में इस दिन से शुरू होगा ‘मुख्यमंत्री पंजाब मोतिया मुक्त अभियान’

पुलिस ने फ्लाईओवर रोपड रोड पर नाकाबंदी दौरान वरना कार एसआर 70 सी 1745 की तालाशी लेने पर 29900 नशीली दवाइयां बरामद की। कार में सवार गुरप्रीत सिंह और गुरदीप सिंह पुत्र जरनैल सिंह वासी गांव अधरेडा को काबू कर केस दर्ज कर लिया है। 

यह भी पढ़ेंः चुनावों से पहले कुछ इस तरह से पार्षदों को लुभाने में जुटी कांग्रेस

सदर थाना पुलिस ने सिंघपुरा बाइपास कुराली में नाकाबंदी दौरान सिल्वर कलर की इंडिगो कार नंबर पीबी 29 जी 8558 में संतप्रीत सिंह उर्फ लाली पुत्र बलजिन्द्र सिंह वासी झिंगडा खुर्द के पास से 75 ग्राम हैरोइन बरामद कर खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेते संतप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News