पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 02:28 PM (IST)

गुरू का बाग (भट्टी): पुलिस थाना झंडेर की पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उनके इलाके में लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को काबू करने में सफलता हासिल की है। इस संबंधी डी. ऐस्स. पी. अजनाला विपन कुमार और थाना झंडेर के प्रमुख अवतार सिंह ने जानकारी देते बताया कि थाना झंडेर की पुलिस की तरफ से 22 -10 -2020 को तरसेम पुत्र सदीक निवासी गाँव चम्यारी के बयान पर केस दर्ज किया गया था, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ बाहर गए थे। पिछली साईड से एक पलसर मोटरसाईकल पर सवार नौजवान ने मेरी पत्नी के कानों में बाली खींच ली और मौके से फरार हो गए।

उसी ही दिन से पुलिस की तरफ से इस मामले की बहुत बारीकी के साथ जांच की जा रही और जांच दौरान दो आरोपियों गुरमेज सिंह पुत्र बीर सिंह और नानक सिंह पुत्र गुरनाम सिंह गिरफ़्तार किया गया। जिन्होंने पूछताछ दौरान माना कि उन्होंने अलग -अलग थानों के क्षेत्रों अधीन वारदातें कर कई बार सोने की चेन छीनीं हैं। एसएचओ अवतार सिंह ने बताया कि इन दोनों आरोपियों के पास से कुल 19 सोने की बाली और एक पलसर मोटरसाईकल बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों ही आरोपियों खिलाफ थाना राजासांसी, अजनाला में अलग -अलग धाराओं अधीन पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें यह दोनों ही आरोपी भगौड़े चल रहे थे। उन्होंने बताया कि पकड़े गए मुलजिमों से पूछताछ की जा रही है। 

Tania pathak