पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, स्कार्पियो सवार 2 नौजवान पिस्तौल समेत गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 12:20 AM (IST)

खन्ना : पुलिस ने अवैध पिस्तौल के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने समराला थाना में दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया। 

ए.एस.आई. देविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी नाकाबंदी के दौरान हैडों चौकी के सामने मौजूद थी तो इसी दौरान स्कार्पियो गाड़ी शक के आधार पर रोका। कार में जगजीत सिंह पुत्र चरणजीत सिंह निवासी पड़ोल थाना मुल्लापुर जिला मोहाली तथा लविंदर सिंह उर्फ लवी पुत्र बलविंदर सिंह निवासी मकान नंबर 47 सैक्टर 10 चंडीगढ़ थाना सेक्टर 3 चंडीगढ़ सवार थे। तलाशी लेने पर गाड़ी के गियर बाक्स के पास बनी जगह से 1 पिस्तौल 30 बोर लोडेड मैगजीन जिसमें 4 जिंदा कारतूस 30 बोर बरामद हुए। आई.ओ. ए.एस.आई. देविंदर सिंह ने कहा कि आरोपियों का रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News