पुलिस के हाथ लगी सफलता, बस स्टैंड से चोरी हुई बस की बरामद

punjabkesari.in Sunday, Dec 24, 2023 - 06:22 PM (IST)

होशियारपुरः स्थानीय बस स्टैंड से चोरी हुई बस को पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल की है। मॉडल टाउन थाने में 23 दिसंबर को दर्ज मामले पर संज्ञान लेते हुए एस.एस.पी. सुरिंदर लांबा डी.एस.पी. सिटी पलविंदर सिंह और मुख्य पुलिस अधिकारी मॉडल टाउन इंस्पेक्टर करनैल सिंह के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।
 
टीम ने अत्यंत वैज्ञानिक एवं तकनीकी तरीके से जांच करते हुए गांव जंडियाला मंजकी, जिला जालंधर में एक सुनसान जगह पर एक झोपड़ी के आंगन में छिपाई गई बस को बरामद कर लिया। डी.एस.पी. सिटी पलविंदर सिंह ने कहा कि जल्द ही इस मामले में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी जाएगी।

गौरतलब है कि बीती रात करीब 12 बजे होशियारपुर बस अड्डे से करतार प्राइवेट बस सर्विस कंपनी की एक बस को चोरों ने निशाना बनाया। ड्राइवर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह रोजाना की तरह शाम को बस स्टैंड पर बस छोड़कर चला गया और जब सुबह वह अपनी बस लेने के लिए लौटा तो उसे बस स्टैंड पर खड़ी नहीं मिली। जिसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर इधर-उधर बस को ढूंढने लगते हैं, लेकिन बस नहीं मिलती है, जिसके बाद वे पुलिस प्रशासन से शिकायत दर्ज कराते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala