कत्ल के मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, 3 अन्य आरोपियों पर कसा शिकंजा

punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 08:20 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिंद्र) : गांव तेहाड़ा में 16 मई की देर शाम एक व्यक्ति के कत्ल के मामले में नामजद तीन अन्य आरोपियों को दसूहा पुलिस ने काबू करने में सफलता हासिल की है। इस वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य मुलजिम कुलविंद्र सिंह निवासी तेहाड़ा जिसको 18 मई को काबू कर लिया था, इसने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी के साथ नाजायज सम्बन्ध रखने के शक में कुलवीर सिंह पुत्र प्यारा सिंह का कत्ल कर दिया था। इस वारदात के बाद दसूहा पुलिस ने मृतक व्यक्ति के भाई हरदीप सिंह के बयान के आधार पर मुख्य मुलजिम किन्दू और उसके 5-6 साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। 

थाना प्रमुख दसूहा इंस्पेक्टर बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि जांच में जुटी पुलिस टीम ने अब तीन अन्य मुलजिमों को काबू कर लिया है। जिनकी पहचान सर्बजीत सिंह साबी पुत्र सुरिंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह हैपी पुत्र करनैल सिंह और रमनदीप सिंह भल्ला पुत्र प्रीतम सिंह के रूप में हुई है। थाना प्रमुख ने बताया कि मुख्य मुलजिम के पास से रिमांड दौरान वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है। अब मुलजिमों को माननीय अदालत में पेश करने उपरांत एक दिन का रिमांड हासिल करके पूछताछ की जा रही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Subhash Kapoor