48 घंटे में खुली पीआरटीसी बस चोरी की गुत्थी, आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 07:29 PM (IST)

बठिंडा (विजय): एसएसपी मैडम अमनीत कौंडल ने बताया कि हाल ही में जिले के अंतर्गत मौड़ में पीआरटीसी बस चोरी का मामला सामने आया था। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर मामले की पूरी जांच कर अमनिंदर सिंह उर्फ लंबू (38) पुत्र बलबीर सिंह निवासी आसा पट्टी मौड़ मंडी को शक के आधार पर गिरफ्तार किया।
एसएसपी ने बताया कि मौड़ थाने में दर्ज पीआरटीसी बस चोरी के मामले की जांच के लिए मौड़ थाने और सीआईए स्टाफ -2 बठिंडा की टीमों को नियुक्त किया गया था। टीमों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और अन्य तकनीकी व मानव संसाधनों के माध्यम से जांच को आगे बढ़ाया। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति के कब्जे से कुछ चाबियां और एक छोटा चाकू भी बरामद किया गया। बठिंडा पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या 112 पर दें ताकि शहर में कानून-व्यवस्था बनी रहे।