पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, छीना झपटी व ATM कार्ड चोरी करने वाले 3 काबू

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2022 - 03:08 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब : महिलाओं से छीना-झपटी व ए.टी.एम. कार्ड चोरी के मामले में थाना फतेहगढ़ साहिब तथा चौकी सरहंद मंडी की पुलिस ने 3 को गिरफ्तार किया है। थाना फतेहगढ़ साहिब के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने बताया कि गत दिन गुरमेल कौर ने शिकायतदर्ज करवाई है कि  वह गुरुद्वारा साहिब से माथा टेक कर वापस आ रही थी। इस दौरान  एक बिना नम्बरी मोटरसाइकिल पर सवार होकर 2 युवक उसकी बालियां छीन कर फरार हो गए। इस पर तुरन्त नाकाबंदी करके संदिग्ध की जांच शुरू करवाई गई। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान  संदीप सिंह तथा प्रगट सिंह निवासी गांव चौंदा (मालेरकोटला) को पुलिस पार्टी द्वारा आम खास बाग के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और बालिया भी बरामद कर ली गई है। 

एक अलग मामले का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि कल बलवीर सिंह नाम के एक व्यक्ति ने सरहिंद मंडी चौकी में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी ने उसका ए.टी.एम. कार्ड बदल कर उसके खाते से सरहिंद मंडी स्थित एस.बी.आई. की ए.टी.एम. मशीन से 15 हजार रुपए निकाल लिए हैं। लुधियाना के रहने वाले सुमित कुमार को पुलिस पार्टी ने संदेह के आधार पर रोका, जब वह दूसरे बैंक के ए.टी.एम. से पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था। तलाशी के दौरान उसके पास से विभिन्न बैंकों के ए.टी.एम. कार्ड बरामद किए गए। पुलिस दल ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini