पुलिस के हाथ लगी सफलता, अवैध माइनिंग पर कसा शिकंजा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 02, 2022 - 10:35 AM (IST)

अपरा (दीपा): लसरा पुलिस ने सतलुज नदी से अवैध रेत से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करने में सफलता हासिल की है जबकि ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए ए.एस.आई. परमजीत सिंह चौकी प्रभारी लसारा ने कहा कि बरसात के मौसम के चलते सरकार ने सतलुज नदी से रेत निकालने पर रोक लगा दी है। इसी दौरान एक व्यक्ति सतलुज नदी के टीले से रेत से लदी बेहिसाब ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध रूप से लेकर आ रहा था। रुकने का इशारा किया तो वह मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि कथित आरोपी की पहचान नजीर अहमद पुत्र आमिर अली निवासी ग्राम लसरस के रूप में हुई है। ए.एस.आई. परमजीत सिंह चौकी प्रभारी लसारा ने कहा कि कथित आरोपी के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila