मुख्यमंत्री के समक्ष नकली मुख्यमंत्री पड़ा भारी, पुलिस ने आज तक नहीं दिखाई गंभीरता

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2019 - 01:06 PM (IST)

लुधियाना(नवीन): करीब 7 माह पहले अपने आप को राज्य का मुख्यमंत्री बताकर फोन कर चण्डीगढ़ मुख्यमंत्री निवास आकर मिलने का आदेश देने वाले नकली मुख्यमंत्री विरुद्ध लिखती तौर पर राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह, डी.जी.पी. पंजाब तथा पुलिस कमिश्नर लुधियाना को शिकायत देने के बावजूद आज तक न तो राज्य सरकार ने आरोपी के विरुद्ध कोई सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए और न ही राज्य व जिला पुलिस ने। इससे यही सिद्ध होता है कि नकली मुख्यमंत्री बनकर जिस व्यक्ति ने फोन किया उसकी पकड़ राज्य के प्रशासन पर असली मुख्यमंत्री से भी बढ़कर है। उक्त टिप्पणी नकली मुख्यमंत्री की फोन काल का शिकार हुए इंका नेता गुरसिमरण सिंह मंड ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत दौरान की। 

मंड ने कहा कि महारानी से ठगी मारने वालों को तो राज्य की पुलिस 24 घंटे में दूसरे राज्यों से पकड़कर ला सकती है फिर स्वयं को मुख्यमंत्री बताकर फोन करने वाले के विरुद्ध पक्के सबूत देने के बावजूद राज्य पुलिस उक्त आरोपी विरुद्ध कार्रवाई करने से क्यंू डरती है। क्या राज्य का नकली मुख्यमंत्री बनकर किसी की भावनाओं से खिलवाड़ करना अपराध नहीं। मंड ने कहा कि अगर अभी भी राज्य प्रशासन ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की तो उन्हें मजबूरन कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।

Vaneet