कोरोना वायरसः पंजाब-हिमाचल सरहद पर पुलिस ने लगाया स्पैशल नाका, एंट्री के सभी रास्ते किए बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 04:31 PM (IST)

पठानकोट(धर्मेंद्र ठाकुर): कोरोना महामारी के दौरान पंजाब सरकार द्वारा नई हिदायतें जारी की गई हैं। पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेशों मुताबिक अब यदि कोई बाहरी राज्य से पंजाब में प्रवेश करता है तो उसके लिए कौवा एप पर ई-रजिस्ट्रेशन करवानी लाजिमी होगी। ई-रजिस्ट्रेशन करवाने वाले के पास बाकायदा इसका प्रिंटआऊट होना चाहिए। इसके मद्देनजर पठानकोट में पंजाब-हिमाचल सरहद पर पुलिस द्वारा स्पैशल नाका लगाया गया है। जानकारी एस.पी. ऑपरेशन हेम पुष्प की तरफ से दी गई। उन्होंने बताया कि पंजाब में दाखिल होने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं सिर्फ दो या तीन ही एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि इसके इलावा पंजाब सरकार की तरफ से नई हिदायतों में पंजाब में बाहर से आने वाले व्यक्ति को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा। जारी आदेशों में साफ तौर पर कहा गया है कि ई-रजिस्ट्रेशन से बिना पंजाब में एंट्री नहीं दी जाएगी। सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों अनुसार यात्री अपने घर में बैठ कर आराम के साथ रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। यह रजिस्ट्रेशन कौवा एप के द्वारा या सरकार की साइट https://cova.punjab.gov.in/registration पर करवाई जा सकती है। दरअसल, पंजाब में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए सेह विभाग की टीम ने सरकार को सलाह दी थी कि बाहरी राज्यों से आने वालों को तब ही राज्य में एंट्री दी जाए जब वह ई-रजिस्ट्रेशन करवाए। सरकार की तरफ से तत्काल तौर पर यह दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News