शराबियों की नहीं खैर, एक्शन मोड में पुलिस, अब नहीं चलेगी मनमानी!
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 11:06 AM (IST)

लुधियाना (सुरिंदर): शहर के लोग शराब का सेवन कर ड्राइविंग करने का मोह नहीं त्याग रहे। इसके विपरीत ट्रैफिक पुलिस द्वारा बीती रात 61 चालकों के चालान किए गए है। उक्त लोग शराब का सेवन कर गाड़ी का स्टीयरिंग थामे हुए थे। ड्रंकन ड्राइविंग पर नुकेल कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा सप्ताह में 3 दिन 4 स्थानों पर विशेष नाकाबंदी की जाती है। पूरे शहर को कवर करने के लिए हर बार नाको की लोकेशन बदल दी जा रही है। नाकों की सुपरविजन ए.सी.पी. रैंक के अधिकारी कर रहे है, जबकि अगुवाई जोन इंचार्ज को दी गई है।
ड्रंकन ड्राइविंग का चालान होने पर 5 हजार रुपए की जुर्माना राशि तथा 3 माह के लिए ड्राइविंग लाइसैंस भी सस्पैंड किया जा रहा है लेकिन बावजूद इसके लोगों में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा। हर माह ट्रैफिक पुलिस द्वारा 600 से 700 लोगों के चालान करने के बावजूद ड्रंकन ड्राइविंग के मामलों में कमी नहीं आ रही। जोन इंचार्ज रुपिंदर सिंह मान ने बीती रात लगाए गए नाके के दौरान ऐसे 22 चालकों के चालान किए जो शराब के नशे में धुत होकर ड्राइविंग कर रहे थे, जबकि कुल चालान की संख्या 61 रही।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here