एक्शन मोड में पुलिस, चेकिंग के दौरान कार से मिली लाखों की नकदी

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2024 - 07:00 PM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में हरियाणा नंबर की एक कार से 35 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई है। थाना सेक्टर-36 की पुलिस को गेट पर चेकिंग के दौरान यह नकदी मिली। इसके बाद पुलिस ने नकदी और कार भी जब्त कर ली। कार में ड्राइवर समेत 2 लोग सवार थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही आदर्श चुनाव संहिता लागू होने के कारण चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले की जानकारी आयकर विभाग और चुनाव आयोग को भी दे दी है। माना जा रहा है कि लाखों रुपए की इस नकदी का इस्तेमाल चुनाव में राजनीतिक तौर पर किया जाना था। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि चुनाव प्रचार के दौरान कार में इतना कैश कहां से और कैसे लाया गया।

यह भी पढ़ें : हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, अप्रैल में शुरू होने जा रही ये Flight

बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की गाइडलाइन को लेकर चंडीगढ़ पुलिस अधिकारी सतर्क हैं। जहां इसी सिलसिले के तहत थाना सेक्टर-36 पुलिस ने सेक्टर 35/36 छोटा चौक पर नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान हरियाणा नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार आई। कार हरियाणा के करनाल जिले का रहने वाला राजकुमार चला रहा था, जबकि उसके बगल में एक अन्य व्यक्ति बैठा था। पुलिस ने जब कार को रोककर उसकी जांच की तो कार से कुल 35 लाख, 21 हजार, 071 रुपए नकदी बरामद हुए। पुलिस ने जब दोनों से नकदी के बारे में पूछताछ की तो दोनों में से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और न ही कोई कागजात दिखा सका।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Kamini