ट्रेफिक जाम को लेकर पुलिस एक्शन मूड में, काटे कई चालान

punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2024 - 02:16 PM (IST)

बेगोवालः बेगोवाल शहर में ट्रैफिक जाम से तंग आ चुके लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है क्योंकि यहां तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने आज बेगोवाल शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सख्त कर दी है, जिसका सीधा असर यह हुआ है कि लोगों को बेगोवाल-टांडा मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम से राहत मिली है। यहां हम बात कर रहे हैं उस ट्रैफिक जाम की, जिससे निकलना लोगों के लिए मुश्किल था, क्योंकि जब यह जाम लगता था तो कभी आधे घंटे तो कभी एक घंटे तक रहता था, लेकिन अब ट्रैफिक कर्मचारियों की सख्ती का असर यहां पर दिखाई दे रहा है जिससे लोगों को राहत की सांस मिली है। 

बता दें कि ट्रैफिक पुलिस के ए.एस.आई. सुखविंदर सिंह और हवलदार गुरदीप सिंह की तरफ से बुधवार को लोगों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटे गए हैं। बातचीत करने ए.एस.आई. सुखविंदर सिंह ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार हम भुलत्थ, बेगोवाल और नडाला में ड्यूटी कर रहे हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य यातायात उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करना है। जिसके मुताबिक आज हमने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 8 चालान काटे हैं, जो नो पार्किंग के हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala