घल्लुघारा दिवस को लेकर एक्शन में पुलिस, उठाया यह कदम

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 02:18 PM (IST)

भोगपुर (सूरी): पंजाब भर में गैंगस्टरों की तरफ से वारदातों को अंजाम दिए जाने और 6 जून को घल्लुघारा दिवस की बरसी मनाए जाने के चलते भोगपुर पुलिस पूरी तरह एक्शन में नजर आ रही है। भोगपुर पुलिस की तरफ से जहां कई दिनों से थाना भोगपुर के मुख्य प्वाइंटों पर नाकाबंदी की जा रही है और चैकिंग जारी है। इसी के चलते सब डिवीजन आदमपुर के कार्यकारी डी.एस.पी. कैलाश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में आज भोगपुर में पुलिस की तरफ से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च में थाना भोगपुर के यह एच.ओ दर्शन सिंह थाना आदमपुर के एस.एच.ओ. बलविन्दर जोड़ा थाना पतारा की एस.एच.ओ. अर्शदीप कौर, थानेदार राम कृष्ण, थानेदार इकबाल सिंह, थानेदार गुरनाम सिंह, थानेदार किशन लाल, थानेदार सतपाल सिंह बाजवा थानेदार इन्द्रजीत सिंह आदि की तरफ से भारी पुलिस फोर्स के साथ भोगपुर में फ्लैग मार्च किया गया। 

इस फ्लैग मार्च में थाना भोगपुर और अन्य अलग-अलग थानों की सरकारी गाड़ियां काफिले के रूप में शामिल थे। यह फ्लैग मार्च भोगपुर शहर के अलावा गांव के कई गांवों में भी किया गया। यहां लोगों को शांतमयी माहौल बनाई रखने की अपील की गई। इस मौके थाना भोगपुर के प्रमुख दर्शन सिंह ने कहा कि पुलिस की तरफ से घल्लुघारा दिवस को मुख्य रखते आज फ्लैग मार्च किया गया है और पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी अफवाह पर यकीन न करें और आपसी भाईचारा बना कर रखा जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila