घल्लूघारा सप्ताह के चलते पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, निकाला फ्लैग मार्च

punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 05:42 PM (IST)

अमृतसर (गांधी, सागर) : घल्लूघारा सप्ताह के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर द्वारा अमन-शांति तथा कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के उद्देश्य के चलते शहर में आज अलग अलग इलाकों में पैदल फ्लैग मार्च निकाला। ऑपरेशन ब्लू स्टार के सप्ताह को मद्देनजर रखते हुए पुलिस कमिश्नर के आदेशो पर हैरिटेज स्ट्रीट में डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल व अन्य पुलिस उच्चधिकारियों व लोकल पुलिस व  ए आर एफ की टीमो द्वारा पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया।  शहर में सुरक्षा को देखते 24 घंटे नाकाबंदी कर आने जाने वालों की चैकिंग की जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। 

इस दौरान पुलिस द्वारा आम लोगों से सहयोग देने की अपील की तथा सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह पर यकीन न करने की सलाह दी। पुलिस की सोशल मीडिया टीम द्वारा भी ऐसे शरारतों तत्वों पर नजर रख रही है। अगर इलाके में कोई भी व्यक्ति या कोई संदिग्ध वस्तु नजर आती है तो उसकी सूचना तुरन्त नजदीकी पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 97811-30666 या 112 पुलिस हैल्पप-लाईन पर दी जाए। 

Content Writer

Subhash Kapoor