पुलिस मारे गए घुसपैठियों व गिरफ्तार तस्करों में कनैक्शन की कर रही जांच

punjabkesari.in Monday, Aug 24, 2020 - 09:30 AM (IST)

तरनतारन(रमन): भारत-पाक सरहद को पार कर जिले के गांव डल्ल में दाखिल होने की कोशिश को शुक्रवार की देर रात नाकाम करते हुए 5 घुसपैठिए ढेर कर दिए थे, जिनसे हथियार, मोबाइल फोन, पाकिस्तानी करंसी, 10 किलो हैरोइन बरामद की गई थी। शनिवार रात को सरहद के नजदीक से बी.एस.एफ. की तरफ से अलग-अलग स्थानों से कंटीली तार  के नजदीक चप्पलों के नीचे छिपा कर लाई जा रही 3 किलो 536 ग्राम हैरोइन, 30 ग्राम अफीम बरामद करते हुए 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। इन सभी को जिला पुलिस के हवाले कर अदालत में पेश कर 3 दिनों का रिमांड हासिल करते हुए पूछताछ शुरू कर दी गई है। स्टेट सैल की जांच एजैंसी और जिला पुलिस बरामद किए गए मोबाइलों को खंगालते हुए इस बात की जांच कर रही है कि मारे गए घुसपैठियों का संबंध पकड़े गए 5 नशा तस्करों के साथ तो नहीं था। इस दौरान बी.एस.एफ. की तरफ से उक्त मृतकों के शवों को थाना खालड़ा पुलिस के हवाले कर मामला दर्ज कर लिया गया था। मृतकों के शवों को पट्टी स्थित सरकारी अस्पताल की मॉर्चरी में 72 घंटों के लिए रखा गया है, मंगलवार को इनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने बरामद किए फोनों को स्टेट की जांच एजैंसी के हवाले कर दिया है, जो इस बात की जांच कर रही है कि मारे गए घुसपैठियों के साथ जिले के कौन से व्यक्तियों का संबंध था। 

भारत-पाक कंटीली तार के पास काबू किए आरोपी 
इस कार्रवाई के बाद आई.बी.एस.एफ. की तरफ से बी.एस.एफ. पोस्ट वां तारा सिंह थाना खालड़ा नजदीक भारत-पाक बार्डर कंटीली तार गेट नंबर-140/01 से 5 व्यक्तियों को हैरोइन सहित काबू किया गया, जिन्होंने अपने पैरों में डालीं चप्पलों के नीचे 1 किलो 120 ग्राम हैरोइन छिपाई हुई थी, को बरामद करते हुए थाना खालड़ा पुलिस के हवाले कर दिया गया। जहां इंस्पैक्टर हिम्मत बोरे कंपनी कमाडर ई. कंपनी 103 बटालियान बी.एस.एफ. के बयानों पर दोषी बिक्रमजीत सिंह, निर्मल सिंह, नच्छतर सिंह, पंजाब सिंह, राजू निवासी वां तारा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनको अदालत में पेश कर 3 दिनों का रिमांड हासिल किया गया है। बी.एस.एफ. के इंस्पैक्टर कुलदीप कंपनी कमांडर के बयानों पर फरार दोषी तरसेम सिंह निवासी सराए अमानत खां की जमीन से 8 पैकेट हैरोइन, जिसका वजन 2 किलो 416 ग्राम था सहित 30 ग्राम अफीम बरामद करते हुए थाना सराए अमानत खां में मामला दर्ज करवाया गया है। एस.एस.पी. ध्रुमन एच. निंबाले ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 5 व्यक्तियों का पुलिस रिमांड हासिल कर जांच शुरू कर दी गई है। इसमें यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि मारे गए घुसपैठियों का गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों के साथ कोई संबंध तो नहीं है। जरूरत अनुसार ज्वाइंट इंटैरोगेशन सैंटर अमृतसर की मदद ली जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News