Jalandhar मुठभेड़ का मामला, Police ने किया बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 05:57 PM (IST)
जालंधर : जालंधर के जमशेर खास इलाके में बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसको लेकर पुलिस द्वारा बड़ा खुलासा किया गया है। पुलिस अधिकारी सुखजिंदर सिंह ने बताया मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सौरव मिरगी है जिसकी पुलिस को काफी देर से तलाश थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना सदर की पुलिस को गुप्त सूचना थी कि सौरव मिरगी नामक एक आरोपी जिसका क्रिमिनल रिकॉर्ड है बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में घूम रहा है, जिसे नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि कुक्कड़ गांव में 2 पक्षों में झड़प मामले में बदमाश फरार हो गए थे और पुलिस उनकी तलाश में थी। पुलिस को आज गुप्त सूचना मिली कि बदमाश गाड़ी में सवार होकर गांव आया था, जिसके बाद पुलिस ने बदमाश का पीछा किया तो उसने गाड़ी भगानी जो कि सीधा खंभे से टकरा गई। इसके बीद पुलिस और बदमाशों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई।
इसके बाद थाना नंबर 6 की पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध गाड़ी को रुकने का इशारा किया जिसमें सौरव सवार था। उसने पहले तो गाड़ी धीरे किया और फिर एकदम से गाड़ी तेज भगा कर पुलिस को चक्मा देकर निकल गया। इसके बाद आरोपी की तेज रफ्तार गाड़ी खंभे में जाकर टकरा गई फिर उसने पुलिस की सरकारी गाड़ी को टक्कर मारकर पुलिस अधिकारी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को रोकने के लिए हवाई फायर भी किया लेकिन आरोपी ने गाड़ी नहीं रोकी।
फिर पुलिस ने आरोपी की गाड़ी के दाएं टायर पर गोली मारी जिससे गाड़ी का टायर फट गया। लेकिन आरोपी फिर भी रास्ते में खड़ी लोगों की गाड़ियों को टक्कर मारता हुआ कैंट साइड की तरफ चला गया। जहां रास्ते में गाड़ी धीरे होने के बाद गाड़ी से निकल कर भागने लगा जिसे पुलिस द्वारा मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 307 का मामला दर्ज कर लिया गया है व पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ दौरान आरोपी के साथियों का पता चलने की संभावना है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। इसी दौरान पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी सौरव ने किसी व्यक्ति से फोन छीनने की भी कोशिश की थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here