दिवाली के मद्देनजर अलर्ट पर पुलिस, किए कड़े सुरक्षा प्रबंध

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2023 - 02:30 PM (IST)

कपूरथला : एस.एस.पी. वत्सला गुप्ता के निर्देश पर दीपावली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने जिले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है जिसको लेकर थाना सिटी प्रभारी अमनदीप नाहर खुद नाकाबंदी करके आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहे हैं। एस.एच.ओ. नाहर ने बताया कि एस.एस.पी. वत्सला गुप्ता के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में 15 विभिन्न स्थानों पर नाके लगाए गए हैं। भीड़ वाली जगहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात हैं।

वहीं, भीड़भाड़ वाली जगहों पर यातायात व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए क्षेत्र में पुलिस की टीमें नियुक्त की और ट्रैफिक पुलिस, पी.सी.आर., थाना सिटी की पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जहां ट्रैफिक की समस्या आई, वहां खुद जा कर ट्रैफिक को सुचारु बनाया और कई स्थानों पर ट्रैफिक की स्थिति को देखते हुए मार्ग को वन-वे करना पड़ा, जिसके कारण लोगों को घूम कर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा।

पी.सी.आर. इंचार्ज व ट्रैफिक इंचार्ज दर्शन सिंह ने पुलिस टीमों के साथ शहर के मुख्य टी-प्वाइंट जालंधर रोड़, कांजली रोड़, करतारपुर रोड़, काला संघिया रोड़, सब्जी मंडी चौंक आदि क्षेत्रों में नाकाबंदी की और प्रत्येक आने-जाने वाले वाहन की तलाशी की। एस.एस.पी. वत्सला गुप्ता ने बताया कि सभी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्जो द्वारा दीपावली पर्व की महत्ता को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी गश्त कर कानून व्यवस्था बनाए हुए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila