पंजाब के इस इलाके में पुलिस का ऑपरेशन कासो, लोगों में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 11:33 AM (IST)

तरनतारन (रमन) : पंजाब के जिला तरनतारन के मोहल्ला मुरादपुर में पुलिस ने ऑपरेशन कासो चलाया है। ऑपरेशन कासो की कार्रवाई डी.आई.जी. हरमनबीर सिंह गिल के नेतृत्व में की जा रही है। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध लोगों के घरों की तलाशी की गई है। महत्वपूर्ण स्थानों पर जांच भी कर रही है। लोगों में डर और दहशत का माहौल भी देखने को मिला। 

police operation kaso

इस दौरान नशा प्रभावित क्षेत्रों में छापेमारी कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की, वहीं वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों ने नशे के पैसों से अपनी जायदादें बनाई हैं और उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी पंजाब की ओर से स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News