परवाना नोट करवाने गई पुलिस पार्टी पर हमला, पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2024 - 08:09 PM (IST)

पटियाला  : परवाना नोट करवाने गई थाना अर्बन अस्टेट की पुलिस पार्टी पर हमला करके मारपीट की और वर्दी फाड़ दी। इस मामले में थाना अरबन अस्टेट की पुलिस ने ए.एस.आई नछत्तर सिंह थाना अरबन अस्टेट पटियाला की शिकायत पर जसवीर सिंह पुत्र रुलदा सिंह, करनवीर सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी गांव चौरा के खिलाफ ड्यूटी में विघ्न पाने और मारपीट करने के आरोप में 353, 186, 332 और 34 आई.पी.सी. के अंतर्गत केस दर्ज किया है। 

ए. एस. आई. नछत्तर सिंह के मुताबिक गुरमुख सिंह निवासी मजीठिया इनकलेव पटियाला ने जसवीर सिंह आदि के खिलाफ शिकायत दी थी और वह इस सम्बन्ध में जब गांव चौरा में पहुंचा तो जसवीर सिंह और उसका लड़का करनवीर सिंह मौके पर मिले, जब उसने दरख़ास्त सम्बन्धित अपने गवाह ले कर उपस्थित होने के लिए परवाना नोट करने के लिए कहा तो वह उसके गले पड़ गए, जसवीर सिंह ने उस के साथ मारपीट की, उसकी पगड़ी उतार दी और वर्दी वाली कमीज़ भी फाड़ दी। पुलिस ने इस मामले में उक्त व्यक्तियों के खिलाफ 353, 186, 332 और 34 आई. पी. सी के अंतर्गत केस दर्ज करके अगली कार्यवाही शुरू कर दी है।

Content Editor

Subhash Kapoor