स्कूल के बाहर हंगामा करने वाले बच्चों को पुलिस ने दी ऐसी सजा, माता-पिता भी बोले- 'Thank You'
punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 11:33 AM (IST)
फरीदकोट : बीते दिनों जिले के एक निजी स्कूल की वीडियो खूब वायरल हुई थी। यहां कुछ युवक छुट्टी के समय स्कूल में हथियारों सहित दाखिल हुए थे। वह पुलिस को मौके पर देख कर भाग गए पर भागते समय उन्होंने पी.सी.आर. का एक मोटरसाइकिल चकनाचूर कर दिया था। वहीं इस मोटरसाइकिल पर सवार पुलिसकर्मी भी बाल-बाल बचे थे।
पुलिस द्वारा इस मामले में सी.सी.टी.वी. फुटेज से आरोपियों की पहचान कर उन्हें काबू किया गया। इस दौरान पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज करने की जगह उन्हें अनोखी सजा दी, जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है। इन युवकों को स्कूल के बाद एक हफ्ते के लिए पुलिस की ट्रैफिक विंग में सेवा देने का आदेश दिया गया है। एस.एस.पी. प्रज्ञा जैन के दिशा-निर्देशों के बाद बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया।
वहीं इसे लेकर डी.सी.पी. तिरलोचन सिंह ने बच्चों के माता-पिता को भी पुलिस स्टेशन बुलाया और बच्चों को फिर ऐसा न करने की हिदायत देने की अपील की। पुलिस के इस फैसले से माता-पिता ने संतुष्टि व्यक्त की और पुलिस का धन्यवाद किया क्योंकि केस दर्ज होने से उनके बच्चों को भविष्य खतरे में पड़ सकता था। माता-पिता ने आश्वासन दिया कि उनके बच्चे ऐसा कोई काम नहीं करेंगे और पढ़ाई पर ध्यान देंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here