नशा छुड़ाओ केंद्र में पुलिस की रेड, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2024 - 05:55 PM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया): गांव जंगपुर रोड पर एक घर के अंदर पिछले कई सालों से चल रहे नशा मुक्ति केंद्र से 18 युवकों को छुड़ाकर सिविल अस्पताल जगराओं पहुंचाया गया। उक्त नशा छुड़ाऊ केंद्र में डिप्टी मेडिकल कमिश्नर लुधियाना मैडम अमरजीत कौर द्वारा एस.एम.ओ. सुधार दविंदर कुमार संधू, डॉ. विवेक गोयल जगराओं और दाखा पुलिस को साथ लेकर छापेमारी की गई।

जानकारी देते हुए डी.एम.सी. मैडम अमरजीत कौर ने कहा कि एक व्यक्ति ने उन्हें लिखित शिकायत की थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने इस छापेमारी के तहत अवैध रूप से रखे गए 18 युवाओं को रिहा करवाया है और उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल जगराओं भेज दिया है, जहां मेडिकल जांच के बाद सभी का इलाज शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब उक्त केंद्र चलाने वाले बाबा भूपिंदर सिंह से नशा मुक्ति केंद्र चलाने जा रहे नशा छुड़ाऊ केंद्र के बारे ली गई मंजूरी के दस्तावेजों के बारे में पूछा गया तो वह जवाब देने में असमर्थ रहे जिसके कारण यह केंद्र गैरकानूनी पाया गया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Urmila