Punjab के इस Hotel में पुलिस की Raid से मचा हड़कंप, मालिक सहित 10 गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 02:45 PM (IST)
बठिंडा : पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल में रेड की जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार, बठिंडा पुलिस ने शहर के पेरिस हिल्टन होटल में अचानक छापा मारकर संदिग्ध गतिविधियों का भंडाफोड़ किया। होटल में किटी पार्टी आयोजित होने की बात कही गई थी, लेकिन पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस आड़ में गैर-कानूनी काम चल रहे हैं।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल मालिक पंकज, उसके एक सहयोगी सहित कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच में कुछ महिलाओं से भी पूछताछ की गई, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं से जुड़े तथ्यों की भी कानूनी रूप से जांच जारी रहेगी।
पुलिस को शक था कि किटी पार्टी के नाम पर आपत्तिजनक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। यानी कि सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि संबंधित महिलाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी नरेंद्र सिंह ने बताया कि होटल में अवैध गतिविधियां चलने खबरे मिल रही थी। छापेमारी करने पर सभी तथ्यों की पुष्टि का जी रही है। इस मामले में अवैध गतिविधि से संबंधित धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

