पंजाब के Spa Center में पुलिस की Raid, 5 लड़कियां... मचा हड़कंप
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 02:10 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब सरकार के आदेशों के तहत स्पा और मसाज सेंटरों पर बड़ी कार्रवाई के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है। सरकार ने राज्य भर में स्पा व मसाज सेंटरों की चेकिंग और अवैध गतिविधि पाए जाने पर कार्रवाई के आदेश दिए है। वहीं इसी बीच मोहाली के जीरकपुर स्पा सेंटर पर पुलिस ने रेड की है, जहां से 5 लड़कियों को छुड़वाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ये स्पा सेंटर रिहायशी एरिया में चल रहा थ। इसे अम्बाला निवासी एक व्यक्ति चला रहा था और उसका मैनेजर पानीपत का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि इस दौरान स्पा सेंटर 5 के करीब लड़कियों को छुड़वाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पंजाब पुलिस का कहना है कि, पंजाब सरकार के साथ-साथ हाईकोर्ट भी स्पा और मसाज सेंटरों के संचालन को लेकर सख्त है। जिसके चलते 3 महीनों के अंदर एक नीति तैयार करने के आदेश दिए थे, जिसके तहत महिलाओं/युवतिओं से हो रहे शोषण को रोका जा सके। बताया जा रहा है कि, सभी जिलों में उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे और पंजाब पुलिस मुख्यालय से उक्त पूरी मुहिम की निगरानी करेगी। पुलिस ने युवतियों से हो रहे शोषण को रोकने के लिए नीति बनाई है और उसके तहत कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here