मशहूर ढाबे पर पुलिस की Raid, होटल मालिक समेत 10 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 08:00 PM (IST)

गुरदासपुर   (हरमन) : आज शाम गुरदासपुर पुलिस की टीम ने SSP आदित्य के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के बीचों-बीच कुकु के ढाबे पर रेड की है। रेड उपरांत पुलिस ने दावा किया है कि ढाबे के मालिक सहित 10 लोगों को इस होटल में जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ़्तार किया गया है, जिनके पास से अढाई लाख रुपये से ज़्यादा राशि और जुआ खेलने वाला सामान भी बरामद हुआ है। 

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि इस होटल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं जिसके बाद पुलिस की टीम ने तुरंत यहाँ पर छापेमारी की जिस दौरान सामने आया के होटल का मालिक और 9 अन्य लोगों का होटल के कमरे में जुआ खेल रहे थे। उन्होंने कहा कि इन सभी व्यक्तियों के पास से 2.50 लाख रुपया से ज़्यादा राशि बरामद हुई है और साथ ही जुआ खेलने के लिए बरता जाने वाला डाइस और अन्य सामग्री भी बरामद हुई है। उन्होंने कहा कि सभी को गिरफ़्तार कर लिया गया है और संबंधित धाराओं के तहत पर्चा दर्ज करके अगली कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जाँच की जाएगी के जुआ खेलने का यह काम कब से और कहाँ कहाँ चल रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News