जालंधर में अवैध चल रहे इस क्लिनिक पर स्वास्थ्य टीम की रेड, हुए कई बड़े खुलासे

punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 07:15 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जालंधर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार डीसी घनश्याम थोरी के निर्देशों पर बुधवार को स्वास्थ्य टीम ने गुरु नानक पुरा पश्चिम मोहल्ले के एक क्लीनिक में रेड की है। इस राइड के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने 4600 गोलियां व कैप्सूल, 186 इंजेक्शन जब्त किए है। 

गुरु नानक पुरा पश्चिम में स्थित तालीवालिया क्लिनिक अवैध रूप से चलाया जा रहा था जिसकी शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य टीम की तरफ से ये कार्रवाई की गई है। इस धंधे का पर्दाफाश करने के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरुण वर्मा और ड्रग इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने छापेमारी की। रेड के दौरान क्लिनिक के मालिक सुरिंदर सिंह क्लिनिक में मौजूद थे, जो एलोपैथी प्रैक्टिस करने के लिए कोई वैध मेडिकल डिग्री पेश नहीं कर पाए। इस दौरान 3930 टैबलेट, 670 कैप्सूल और 186 इंजेक्शन बरामद कर अपने कब्जे में ले लिए। फिलहाल क्लिनिक के मालिक सुरिंदर सिंह के खिलाफ ड्रग एंड कॉस्मैटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Content Writer

Tania pathak