शहर में ढाबों व रेस्टोरेंट्स पर पुलिस की Raid, चल रहा था यह अवैध काम

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 08:30 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन) : शहर की विभिन्न सड़कों और कॉलोनियों में बने ढाबों और रेस्टोरेंट्स के बाहर कारों में बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ बीती शाम पुलिस और एक्साइज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान जेल रोड और अन्य जगहों पर स्थित ढाबों और रेस्टोरेंट्स में रेड कर पुलिस ने अवैध तरीके से परोसी जा रही शराब की बोतलें भी बरामद कीं।

एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कई लोग शिकायत कर रहे थे कि रिहायशी कॉलोनियों और अन्य जगहों के पास बने ढाबों और अटारी के मालिकों द्वारा कारों में बैठे ग्राहकों को शराब और मांस आदि परोसा जाता है। इसके कारण सड़कों के किनारे भीड़ लगी रहती है और हादसों का डर बना रहता है।

उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के तहत विभिन्न जगहों पर अचानक छापेमारी की गई और जिन ढाबा मालिकों द्वारा नाजायज तरीके से ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी, वहां से शराब बरामद की गई और पूरी घटना का वीडियोग्राफी कर अगले कार्रवाई के लिए रिकॉर्ड तैयार किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News