पुलिस ने टीमें गठित कर मकान मालिकों के घरों में की छापामारी

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 12:54 AM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): आज शहर में उस समय लोग सकते में आ गए जब सिटी पुलिस गुरदासपुर से संबंधित 10 टीमों ने शहर के सभी वार्ड में अचानक उन घरों में छापामारी की जहां पर मुस्लिम समुदाय के लोग किराए पर रह रहे थे या अन्य प्रवासी लोग रह रहे थे, क्योंकि जिलाधीश मैजिस्ट्रेट गुरदासपुर ने यह आदेश जारी कर रखा है कि कोई भी मकान मालिक यदि अपने घर में किराएदार रखता है तो उसकी सूचना संबंधित पुलिस स्टेशन को जरूर देगा ताकि किराएदार की जांच-पड़ताल करवाई जा सके।

इस संबंधी सिटी पुलिस स्टेशन गुरदासपुर के इंचार्ज शाम लाल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार शहर में आज 10 पुलिस टीमें गठित कर विभिन्न वार्ड में उन घरों में भेजा गया था जिन्होंने अपने घरों में अन्य राज्यों या जिलों से संबंधित लोगों को बतौर किराएदार रखा है। इस संबंध में मुस्लिम समुदाय से संबंधित लोगों पर विशेष फोकस किया गया था। इस चैकिंग दौरान लगभग 400 घरों का निरीक्षण किया गया जिनमें से करीब 250 किराएदार ऐसे पाए गए जिनके बारे में मकान मालिकों ने पुलिस को सूचित नहीं किया था। इन सभी का रिकार्ड तैयार कर उन्हें जल्दी ही सारी जानकारी पुलिस स्टेशन में जमा करवाने को कहा गया है। जो मकान मालिक इसके बावजूद अपने किराएदारों की सूचना पुलिस स्टेशन में नहीं सौंपेंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 

Punjab Kesari