पुलिस ने कार से बरामद की 360 अवैध शराब की बोतलें, दो आरोपी काबू

punjabkesari.in Sunday, Aug 16, 2020 - 09:33 AM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): जिला पुलिस प्रमुख संगरूर डा. सन्दीप गर्ग और डी.ऐस.पी गोबिन्दर सिंह नशे बेचने का गोरख धंधा करने वाले समाज विरोधी लोगों को काबू करने की चलाई मुहिम के अंतर्गत स्थानीय थाना प्रमुख सब इंस्पेक्टर रमनदीप सिंह के नेतृत्व अंतर्गत पुलिस पार्टी ने एक कार में से 360 बोतलों अवैध शराब समेत दो विक्रेताओं को काबू करके मामला दर्ज किया है।

इस संबंधी जानकारी देते पुलिस चैक पोस्ट के इंचार्ज सहायक सब इंस्पेक्टर कृपाल सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर इलाको में चौकसी रखने के लिए जब हैड कांस्टेबल की तरफ से अपनी पुलिस पार्टी समेत गांवों में गश्त की जा रही थी तो पुलिस ने मिली सुचना के आधार पर पुलिस ने गाँव नारायणगढ़ में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग दौरान एक कार की जब संदिग्ध के आधार पर तलाशी के लिए तो कार में से पुलिस को 30 पेटियाँ अवैध शराब की बरामद हुई। पुलिस ने कार में सवार दो विक्रेताओं जसपाल सिंह उर्फ गगन पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी गाँव कमालपुर ज़िला लुधियाना और गुरदीप उर्फ लम्बू पुत्र गुरमेल सिंह निवासी शेरपुर को काबू कर कार और शराब को अपने कब्ज़े में लिया और इन दोनों विरुद्ध मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि यह व्यक्ति हरियाणा से सस्ती शराब लाकर यहां विभिन्न इलाको में बेचते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News