पुलिस ने बरामद की हेरोइन और नशीली गोलियां, महिला सहित 5 काबू
punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2023 - 05:46 PM (IST)

मोगा : नशा तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत मोगा पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन तथा नशीली गोलियां बरामद कर महिला सहित पांच व्यक्तियों को काबू किया जबकि एक पुलिस के काबू नहीं आ पाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सी.आई.ए. स्टाफ मोगा के प्रभारी इंस्पैक्टर किक्कर सिंह ने बताया कि जब सहायक थानेदार अशोक कुमार तथा सहायक थानेदार केवल सिंह पुलिस पार्टी सहित गांव खुखराना के पास देर रात गश्त कर रहे थे, तो शंका के आधार पर बिना नंबरी मोटरसाइकिल पर सवार सुखविन्द्र सिंह उर्फ बिनद्र निवासी गांव पोजोके उताड़ फिरोजपुर को रोका और तलाशी लेने पर उसके पास से 100 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। जिसे पुलिस पार्टी ने तुरंत अपनी हिरासत में ले लिया।
इसी तरह पुलिस चौकी किशनपुरा कलां के प्रभारी सहायक थानेदार रघविन्द्र प्रशाद ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी के साथ देर सायं किशनपुरा कलां के पास गश्त कर रहे थे, तो शंका के आधार पर जब महिला पुलिस कर्मचारी ने कुलवंत कौर उर्फ बग्गन निवासी गांव किशनपुरा कलां को रोका और तलाशी लेने पर 10 ग्राम हेरोइन के अलावा नशे के तौर पर प्रयोग की जाने वाली 50 नशीली गोलियां बरामद की गई। इसी तरह थाना कोटईसे खां के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरबिन्द्र सिंह भुल्लर ने बताया कि जब दौलेवाला पुलिस चौकी के इंचार्ज थानेदार पूर्ण सिंह पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त कर रहे थे, तो गुप्त सूचना के आधार पर कुलविन्द्र सिंह उर्फ किंदू निवासी गांव दौलेवाला को काबू करके नशे के तौर पर प्रयोग की जाने वाली 320 गोलियां बरामद की। कथित आरोपी से पूछताछ कर उसके पास से एक चोरी का हीरो हांडा मोटरसाइकिल बिना नंबरी बरामद किया गया। उक्त मामले में रमनदीप सिंह उर्फ रिम्मी को भी नामजद किया गया है। जिसकी गिरफ्तारी बाकी है।
इसी तरह थाना निहाल सिंह वाला के सहायक थानेदार हरविन्द्र सिंह ने बताया कि गश्त दौरान शंका के आधार पर जब चरनजीत सिंह उर्फ गग्गू निवासी गांव पत्तो हीरा सिंह वाला को रोका और तलाशी लेने पर उसके पास से 300 नशीली गोलियां बरामद की गई। इसी तरह थाना सदर के प्रभारी इंस्पैक्टर जगतार सिंह ने कहा कि जब सहायक थानेदार वीरपाल कौर पुलिस पार्टी सहित इलाके में गश्त कर रही थी, तो शंका के आधार पर राजदीप सिंह उर्फ राजा निवासी गांव धल्लेके को रोककर तलाशी ली, तो उसके पास से नशे के तौर पर प्रयोग की जाने वाली 100 गोलियां बरामद की गई। सभी कथित आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं, जिन्हें पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here