पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मामला किया दर्ज, जानें क्यों की कार्रवाई
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 03:38 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : थाना मेहरबान की पुलिस ने साजिश तहत धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायत करता प्रदीप टंडन वासी न्यू माधोपुरी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी कंपनी से प्रदीप सिंह ,गुरचरण सिंह और डीईग मास्टर संदेश ने 8 लाख 50 हजार 852 रुपए का सामान खरीदा था परंतु उक्त आरोपियों ने उसका सम्मान खरीद कर पैसे ना देकर उसके साथ धोखाधड़ी की गई है जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here