पुलिस ने जारी किया Whatsapp नंबर, आपको देनी होगी यह जानकारी

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 12:46 PM (IST)

जालंधर(सुधीर): पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कोरोना वायरस के बचाव व लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने कोविड 19 के नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ नुकेल कसने के लिए एक व्हाट्स एप नंबर जारी किया है। भुल्लर ने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति कोविड 19 के चलते होम क्वारंटाइन, सोशल डिस्टैंस, पब्लिक स्थान पर थूकना, बिना मास्क के घूमने जैसे नियमों की उल्लंघना करता है तो उसकी सूचना लोग पुलिस हैल्पलाइन नंबर के व्हाट्स एप नंबर 95929-18502 पर उल्लंघना करने वालों के वीडियो क्लिप, मैसेज या फोटो भेज सकते है। उन्होंने बताया कि शहर में बिना मास्क के घूमने वाले 222 लोगों से 1 लाख 11 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है। 

पहले दिन 11 लोगों पर मामला दर्ज : सी.पी
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कोविड 19 के नियमों की उल्लंघना करने वालों पर नुकेल कसने के लिए शुरू किए व्हाट्स एप नंबर पर नियमों की उल्लंघना करने वाले 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नए नंबर पर बर्थ डे पार्टी मनाने, सोशल डिस्टैंस की उल्लंघना, बिना मास्क  के घूमने व धारा 144 की उल्लंघना संबंधी लोगों ने व्हाट्स एप ग्रुप में लोगों की तस्वीरें भेजी थी। जिसके चलते पुलिस ने थाना बारादरी में 11 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News