पुलिस ने सील किया मुल्लांपुर बॉर्डर, पढ़ें क्यों...

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 05:38 PM (IST)

चंडीगढ़ः केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही किसान यूनियनों ने फिर ऐलान किया कि वे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में अपनी प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड निकालेंगी, जिसके चलते सोमवार को सैंकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली रवाना हो गए है। 
सूत्रों से पता चला था कि किसान संगठन ट्रैक्टरों के जरिए दिल्ली जाने के लिए मुल्लांपुर के रास्ते से चंडीगढ़ से निकल सकते हैं। प्रशासन ने मुल्लांपुर बॉर्डर को  बेरीकेड लगा कर पूरी तरह सील करते हुए  छावनी में तब्दील कर दिया है, तांकि किसान दिल्ली न पहुंच सके। इसके अलावा पुलिस ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आंसू गैस के गोले सहित, वाटर केनन की गाड़ियों को बार्डर पर तैनात कर दिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News