पटियाला हमले पर विवादित बयान देने पर बैंस से वापिस ली गई पुलिस सुरक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 10:35 AM (IST)

लुधियाना: पुलिस की तरफ से लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख और आत्म नगर से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस की सुरक्षा वापस ले ली गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की तरफ से उनको दिए गए 4 अंगरक्षक वापस बुला लिए गए हैं। दरअसल, विधायक सिमरजीत बैंस की तरफ से पटियाला में पुलिस मुलाजिमों पर हुए हमले संबंधित कुछ अपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं। जिसके बाद उनका कुछ कांग्रेसी मंत्रियों और सोशल मीडिया पर काफी विरोध भी किया गया था।

दरअसल लोग इंसाफ पार्टी के प्रमुख और विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू में कहा था कि पिछले कुछ दिनों में पंजाब पुलिस की ज्यादतियों के कारण जनता का गुस्सा फूटा है। बैंस का यह बयान पटियाला में एक कथित निहंग की तरफ से ए.एस.आई. हरजीत सिंह का हाथ काट दिए जाने की घटना पर था। उनके इस बयान के बाद पंजाब के मंत्रियों सुखजिन्दर सिंह रंधावा, बलबीर सिद्धू और अरुना चौधरी ने उन पर ऐपेडैमिक डिजीज एक्ट 1897 और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 और आई.पी.सी. की धाराओं के अंतर्गत तुरंत केस दर्ज करने की मांग की थी। कैबिनेट मंत्रियों ने बैंस को कहा कि यदि वह पंजाब पुलिस पर भरोसा नहीं करते तो उन को अपनी सुरक्षा छोड़ देनी चाहिए।

swetha