पुलिस ने गांव शकरी के छप्पड़ से हजारों लीटर लाहन पकड़ी

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 09:04 PM (IST)

तरनतारन(रमन) : एक्साइज विभाग और पुलिस की सांझी टीम ने आज ताना सरहाली अधीन आते गांव शकरी में छप्पड़ में मौजूद करीब 90 हजार लीटर अवैध लाहन बरामद की है। एक्साइज विभाग इंस्पैक्टर हरभजन सिंह और इंस्पैक्टर मनजिन्द्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गांव शकरी में छापेमारी की गई। जिस दौरान गांव के छप्पड़ में मौजूद करीब 90 हजार लीटर अवैध लाहन जोकि 22 ड्रमों में मौजूद थी।

उन्होंने कहा कि यह लाहन किसकी है, जांच की जा रही है। वर्णनीय है कि इससे पहले भी इस गांव से लाहन के बड़े जखीरे बरामद किए गए हैं । उन्होंने कहा कि लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया है। उधर, इस संबंधी थाना सरहाली प्रभारी इंस्पैक्टर कंवलजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह लाहन का जखीरा किसका है। 
 

Punjab Kesari