पुलिस ने अवैध माइनिंग में रेत से भरी 2 ट्रैक्टर-ट्रालियां की जब्त, 6 पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Feb 02, 2024 - 01:48 PM (IST)

फिरोजपुरः थाना सिटी एवं थाना सदर की टीमों ने सूचनाओं के आधार पर रेत की अवैध निकासी करने एवं बेचने वालों के खिलाफ पर्चे दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना सदर के हैड कांस्टेबल परमजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा गांव कमालेवाला के समीप सतलुज दरिया से रेत की अवैध निकासी की जा रही है। वहां छापा मारा गया तो कोई आरोपी नहीं मिला जबकि रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी गई है।

 रेत की निकासी करने वाले 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ आई.पी.सी. और माईनिंग एक्ट का पर्चा दर्ज कर लिया गया है। थाना सिटी के ए.एस.आई. गहना राम ने बताया कि सूचना के आधार पर बांसी गेट के समीप नाका लगाया हुआ था तो ट्रैक्टर-ट्रॉली में रेत लेकर आ रहे हरप्रीत सिंह निवासी बस्ती खेमकरन को रोक कर जब रेत की पर्ची चैक करवाने को कहा तो उसने कोई तसल्लीबख्श जवाब नहीं दिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ कर आरोपी के खिलाफ आई.पी.सी. और माइनिंग एक्ट का पर्चा दर्ज किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala