पुलिस ने अंधे कत्ल की सुलझाई गुत्थी, आरोपी काबू

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 06:05 PM (IST)

होशियारपुर (राकेश) : एस.एस.पी. सुरेंद्र लांबा के दिशा निर्देशों पर समाज विरोधी तत्वों पर शिकंजा करते हुए पुलिस ने 8 दिसंबर को हुए एक अंधे कत्ल को ट्रेस करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। जानकारी देते हुए पत्रकार सम्मेलन में एस.एस.पी. सुरेंद्र लांबा ने बताया कि 8 दिसंबर को थाना टांडा की लोकल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अज्ञात युवक की लाश कमाद के खेत में पड़ी है जिसके शरीर पर जख्मों के निशान है। मौके पर डी.एस.पी. दविन्द्र सिंह बाजवा द्वारा जांच शुरू की गई। मृतक नौजवान के सिर में चोटों के काफी निशान थे। जिस पर मुकदमा नंबर 287 दिनांक 8 दिसंबर थाना टांडा में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज करके जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान मुकदमे को ट्रेस करने के लिए डी.एस.पी. दविन्द्र सिंह बाजवा द्वारा लोकल पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया तथा टेक्निकल तरीके से मुकदमे में एक संदिग्ध महिला जरीना खातून पत्नी जसविंदर सिंह निवासी गली नंबर 3 बाबा नामदेव कॉलोनी टिब्बा रोड थाना टिब्बा जिला लुधियाना से पूछताछ की गई जिसने स्वीकार किया कि वह 7 दिसंबर को अपने दोस्त गुलजार प्रीत सिंह उर्फ प्रीत निवासी रापुर को मिलने के लिए टोल प्लाजा चौलांग से उतरकर उसके गांव पैदल गुलजार प्रीत से फोन पर बात करते जा रही थी । जिसको रास्ते में मृतक अजय कुमार पुत्र दर्शन लाल निवासी जल्लोवाल थाना हरियाना मिला तथा उसके साथ बदतमीजी करने लगा । उनकी बातें गुलजार प्रीत ने सुन ली और मौके पर पहुंच कर तैश में आकर अजय कुमार के सिर में चोट मार कर उसका कत्ल कर दिया। इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए मुकदमे में आरोपी जरीना खातून को 14 दिसंबर को तथा गुलजार प्रीत सिंह उर्फ प्रीत पुत्र हरदीप सिंह निवासी रापुर को 16 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News