पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 04:14 PM (IST)

पटियाला (बलजिंदर) : 2 दिन पहले गांव ददहेड़ा में हुई प्रवासी मजदूर अरुण कुमार उर्फ ​​राजू की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इसकी पुष्टि करते हुए पटियाला के एस.एस.पी. वरुण शर्मा ने कहा कि इस मामले में अमृत सिंह हनी पुत्र हरभजन सिंह, लवप्रीत कुमार उर्फ लड्डू पुत्र कृष्ण कुमार, अर्शदीप सिंह उर्फ हनी पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी गांव ददहेड़ा थाना बख्शीवाल को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में कुलवंत सिंह निवासी गांव ददहेड़ा की शिकायत पर थाना बख्शीवाल थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

एस.पी.डी. हरदीप सिंह अटवाल, डी.एस.पी. सिटी-2 जसविंदर सिंह टिवाना, सी.आई.ए. स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर शमिंदर सिंह और बख्शीवाल थाने के एस.एच.ओ. करणवीर सिंह संधू के नेतृत्व में एक टीम ने अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया।  पकड़े आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल लोहे का पाइप, एक हुंडी और अरुण कुमार का फोन बरामद किया है।

एस.एस.पी ने हत्या का कारण बताते हुए कहा कि अमरीक सिंह को अरुण कुमार ने कुलवंत सिंह के घर से चोरी करते पकड़ा था, बदला लेने के लिए अमरीक सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर अरुण कुमार की हत्या कर दी। एस.एस.पी ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब उन्हें माननीय अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा रिमांड पर लिया जाएगा। गौरतलब है कि कुलवंत सिंह की मोटर से अरुण कुमार का खून से लथपथ शव बरामद किया गया था। उसके बाद पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini