Punjab : नशे के खिलाफ पुलिस सख्त, इस इलाके को जारी किए निर्देश
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 08:28 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : आज जसपिंदर सिंह, आई.ए.एस., उपमंडल मजिस्ट्रेट दीनानगर द्वारा उपमंडल दीनानगर के नशा प्रभावित गांव अवांखा में एंटी ड्रग्स विजिलेंस कमेटी के सदस्यों के साथ एक बैठक की गई। इस बैठक में एस.डी.एम. ने सभी कमेटी सदस्यों से अपील की कि अगर गांव में कोई व्यक्ति नशे की तस्करी करता है या नशे को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में शामिल है, तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस और प्रशासन को दें, ताकि उस पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
साथ ही, उन्होंने ब्लॉक विकास और पंचायत अधिकारी दीनानगर को निर्देश दिए कि गांव अवांखा में खेल का मैदान बनाया जाए, जिससे गांव के नौजवानों को खेलों से जोड़ा जा सके और वे नशे से दूर रहें। एस.डी.एम. जसपिंदर सिंह ने गांव के बुजुर्गों और अन्य निवासियों से भी अपील की कि वे नशे के खिलाफ इस अभियान में अपना साथ दें और अपने गांव व प्रदेश को नशा मुक्त बनाने में योगदान करें।