कोविड-19 नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक, काटे गए चालान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 06:21 PM (IST)

मोगा (गोपी राऊके): पंजाब सरकार की तरफ से समय-समय पर लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए ज़िला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा हिदायतें जारी की जातीं हैं जिससे लोगों को बचाया जा सके परन्तु कुछ लोग पंजाब सरकार की हिदायत धज्जियाँ उड़ाते हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए आज ज़िला पुलिस प्रमुख हरमनबीर सिंह  गिल की हिदायत पर पुलिस की तरफ से मोगा शहर में जगह -जगह नाकाबंदी की गई जिससे पंजाब सरकार की तरफ से जारी किये नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वालों को सबक सिखाया जा सके और उनको जागरूक किया जा सके। 

इसके अंतर्गत आज शहर के देव होटल के पास एएसआई जसवीर सिंह के नेतृत्व अंतर्गत नाके दौरान जहाँ एएसआई जसवीर सिंह की तरफ से नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वालों के चालान काटे गए, वही उन पंजाब सरकार की तरफ से जारी की हिदायत के बारे बता कर जागरूक किया और बिना मास्क वालों को मास्क भी मुहैया करवाए। ए.ऐस्स.आई जसवीर सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन के कुछ अधिकारी और मुलाज़ीम भी ड्यूटी दौरान इस बीमारी की चपेट में आ गए परन्तु लोग नहीं समझे। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी सुरक्षा साथ-साथ अपने परिवार का भी फ़िक्र करते हुए सरकार की तरफ से जारी हिदायत की पालना करनी चाहिए क्योंकि बचाव में ही बचाव है। 

Tania pathak