Punjab : Raid करने गई पुलिस टीम को लोगों ने घेरा, शटर गिराकर किया बंद

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 06:52 PM (IST)

नाभा  : नाभा के मैंहस गेट पर रेडीमेड कपड़े बनाने वाली कंपनियों के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस द्वारा एक दुकान पर छापेमारी की गई। इस दौरान जब रेड चल रही थी तो मौके पर कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस को दुकान के अंदर बंद करने की कोशिश की और बाहर से शटर गिरा दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने जबरदस्ती शटर उठाया। इस दौरान नाभा कोतवाली पुलिस के इंचार्ज प्रिंसप्रीत सिंह भट्टी काफी गुस्से में नजर आए।

आरोपियों ने सरकारी ड्यूटी में बाधा डाली, पुलिस की वर्दी को हाथ लगाया और पुलिसकर्मियों को धमकी दी कि "अगर हिम्मत है तो दुकान से बाहर निकलकर दिखाओ।" पुलिस की सख्ती देखते हुए शरारती तत्व मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अब 35-40 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में दुकानदारों ने दुकान का शटर बंद करने की कोशिश की और अचानक अंदर से नाभा कोतवाली थाना इंचार्ज बाहर निकलते हैं और दुकानदारों पर पुलिस के काम में दखल देने को लेकर भड़क जाते हैं। इस दौरान दुकानदारों ने नारेबाजी भी की।

इस मौके पर नाभा कोतवाली के प्रमुख प्रिंसप्रीत सिंह भट्टी ने बताया कि पुलिस की ड्यूटी में बाधा डालने, पुलिस की वर्दी को हाथ लगाने और पुलिसकर्मियों को धमकाने के मामले में लगभग 35-40 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कुछ व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है और बाकी अधिकतर अज्ञात हैं। पुलिस उनके घरों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News