पुलिस ने कार सवार शराब तस्करों को किया काबू, भारी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 06:09 PM (IST)

समाना  : पंजाब पुलिस द्वारा नशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान तहत सिटी पुलिस ने एक कार में सवार दो व्यक्तियों को तस्करी कर लाई जा रही हरियाणा मार्का देसी शराब की 144 बोतलों (12 पेटियों) समेत काबू कर उनके खिलाफ एक्साइज एक्ट की धाराओं तहत मामला दर्ज किया है। 

आरोपियों की पहचान हैप्पी कुमार निवासी शिवपुरी कालोनी व विशाल कुमार निवासी करतार कालोनी नाभा के तौर पर हुई। सिटी पुलिस के मुखिया इंस्पेक्टर जीएस सिकंद ने बताया कि हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह ने पुलिस पार्टी समेत गश्त दौरान भाखड़ा नहर के पुल पर हरियाणा साइड से आ रही आ रही एक कार को शक के आधार पर रोका और चेक करने पर उसमें हरियाणा मार्क देसी शराब की एक 144 बोतले (12 पेटियां) बरामद होने पर आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। अधिकारियों के अनुसार आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पूछताछ हेतु रिमांड पर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News