ए.टी.एम. बदलकर लोगों से ठगी मारने वाले शातिर पर पुलिस ने कसा शिकंजा, गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, May 30, 2022 - 05:14 PM (IST)

संगरूर (सिंगला) : ए.टी.एम. कार्ड बदल कर लोगों के पैसे निकलवाने वाले ठग को पुलिस ने काबू करके उससे अलग-अलग बैंकों के एम.टी.एम. कार्ड बरामद किए हैं। इस संबंधी जानकारी देते एस.एस.पी. संगरूर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ए.टी.एम. कार्ड बदल कर पैसे निकलवाने वाले सुमित्त कुमार पुत्र सुरिंद्र कुमार निवासी मोहल्ला कोट मंगल लुधियाना को थाना सिटी धुरी की पुलिस टीम ने काबू करके उससे 60 ए.टी.एम. कार्ड बरामद किए हैं और इस बाबत थाना सिटी धुरी में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोषी बहुत ही सफाई और चालाकी के साथ भोले-भाले लोगों के साथ ए.टी.एम. बदल कर और उनका पासवर्ड देख कर बाद में उनके बैंक खातों में से पैसे निकलवा कर उनके साथ ठगी मारता था। 

एस.एस.पी. सिद्धू ने बताया कि आरोपी खुद मोना है परंतु वारदात को वह सरदार बनकर अंजाम देता था।  आरोपी सिर्फ 5वीं क्लास पास है और उसकी उम्र 32 साल है और वह अख़बार बांटने का पेशा करता है और जल्दी अमीर बनने के चक्कर में उसने भोले-भाले लोगों के ए.टी.एम. की अदला-बदली करके को ठगना शुरू कर दिया। उक्त पकड़े गए व्यक्ति से और पूछताछ जारी है, जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Subhash Kapoor