इस फिराक में घूम रहे थे तस्कर, चढ़े पुलिस के हत्थे
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 05:52 PM (IST)

मोगा : डी.जी.पी. पंजाब द्वारा राज्यभर में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत मोगा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को 180 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी डी.एस.पी. (डी) सुखअमृत सिंह की निगरानी में की गई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन युवक दविंदर सिंह निवासी चक्क तारेवाला, मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू निवासी चक्क बाहमनिया (जालंधर), और बलदेव सिंह उर्फ देव निवासी बधनी कला काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (PB-08 F5-1484) पर सवार होकर जालालाबाद-पूर्वी बाईपास फ्लाईओवर के नीचे नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में हैं।
पुलिस पार्टी ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर दबिश दी और तीनों को मौके पर ही काबू कर लिया। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल के स्पीडोमीटर के आगे टेप में छिपाकर रखा गया एक पैकेट बरामद हुआ। जांच में उस पैकेट से 180 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। तीनों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर आगे की जांच की जाएगी ताकि तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here