गांव बहिक फत्तू में अवैध माइनिंग करते हुए 43 वाहनों को पुलिस ने लिया कब्जे में

punjabkesari.in Saturday, Jul 28, 2018 - 09:53 PM (IST)

फिरोजपुर(शैरी): गांव बहिक फत्तू में चल रही अवैध माइनिंग को लेकर पुलिस ने छापेमारी कर 43 वाहनों को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गांव बहिक फत्तू में बलवीर सिंह पुत्र बचित्तर सिंह की जमीन पर अवैध माइनिंग का धंधा जोरों-शोरों से चल रहा था। 

इस पर सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर के ए.एस.आई. गुरचरण सिंह, ए.एस.आई. जुगराज सिंह, शमशेर सिंह, ए.एस.आई. व थाना सदर पुलिस जीरा की एस.आई. नवनीत कौर ने पुलिस पार्टी सहित ज्वाइंट छापेमारी कर 1 पोकलेन, 8 टिप्पर, 14 ट्रक, 28 ट्रैक्टर-ट्रालियां खाली व भरी हुईं, को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि इन वाहनों के चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए। 

उन्होंने बताया कि इन सभी वाहनों के मालिकों के विरुद्ध अवैध माइनिंग करने का मामला थाना सदर जीरा में दर्ज कर लिया गया है और जमीन मालिक के विरुद्ध भी मामला दर्ज कर उसको आरोपी करार दिया गया है। वहीं आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।  

Des raj