पुलिस ने एक और गैंगस्टर को लिया प्रोडक्शन वारंट पर, रिंदा और गोल्डी बराड़ के इशारे पर करता है काम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 10:57 PM (IST)

लुधियाना (राज): सी.आई.ए.-2 की पुलिस ने पटियाला जेल से जतिंदरपाल शेरगिर को प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है, जोकि गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करता था। बताया जा रहा है कि जतिंदरपाल सिंह पाकिस्तान में बैठे आतंकी रिंदा और विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ और लारेंस बिश्नोई के संपर्क में रहा है। उनके ईशारे पर आरोपी जतिंदरपाल काम करता था और गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करता था। जोकि हत्या के केस में पटियाला जेल में बंद था और जेल के अंदर से ही अपना नेटवर्क चला रहा था। 

इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा ने बताया कि कुछ दिनों पहले जमालपुर के इलाके से शिवम नाम के युवक को काबू किया है। उसके कब्जे से 315 बोर का पिस्तौल मिला था। पुलिस रिमांड दौरान उसने जतिंदरपाल सिंह का नाम उगला था कि उसे हथियार जतिंदर ने मुहैया करवाया था। जब पुलिस ने जतिंदरपाल का पता किया तो वह पटियाला जेल में बंद था। उसके खिलाफ हत्या के दो केस दर्ज है। इसके अलावा उसने गांव सनौर के सरपंच को भी गोलियां मारी थी। जतिंदर पाल गैंगस्टर सचिन खरौड़ का सबसे नजदीक है। सचिन के जरिए ही आरोपी लारेस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और पाकिस्तान में बैठे आतंकी रिंदा के संपर्क में आया था और उन्हीं के इशारे पर गांव सन्नौर के सरपंच हत्याकांड को अंजाम दिया गया था और उन्हीं के इशारे पर हथियार लाकर गैंगस्टरों और लुटेरों को हथियार सप्लाई करता था। 

आशंका जताई जा रही है कि आरोपी शेरगिल ने ही अपने नेटवर्क के जरिए सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम देने वाले गैंगस्टरों को हथियार मुहैया करवाए थे। पुलिस अब इस मामले में भी आरोपी शेरगिल से पूछताछ करने में जुटी है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Subhash Kapoor